गुर्दा की पथरी का रोग

गुर्दा की पथरी का रोग
सोंठ, बर्ना छाळ,गोखरू,पाषानभेद,जोखार, मूली खार 10-10 ग्राम ले कर पीस लें ओर सुबह शाम
kidney stone
खाली पेट 2-3ग्राम चूरन कुलथी की दाल के पानी से पथरी के रोगी को दें
खाना खाने के 30 मिंट बाद IMC का हिमालयन बेरी जूस 1-1 चमच खाना खाने के बाद दें 30 दिन मे पथरी गॅल कर निकल जाएगी 

इस द्वा से पथरी निकालने के साथ साथ दुबारा कभी नही होती गेरॅंटिड है पर्योग करके देखें
परहेज ईमली की खटाई,हर तरह का आचार तले पदार्थ का सखत परहेज है

तवचा के लिए घरेलू फ़ेस पैक


पत्ता गोभी के पत्ते व ऑलिव ऑयल फेस पैक

herbal facepack
दो गोभी के पत्ते कों कुछ देर थोड़े-से ऑलिव ऑयल (जैतून के तेल ) में डुबोकर रखें। अब इस पत्ते पर नीबू का रस डालें और पत्ते को अपने चेहरे पर रखकर चेहरे को गीले पेपर टॉवल से ढक लें। 10 मिनट बाद पत्ते को हटाएं और रुई की मदद से चेहरे पर से ऑलिव ऑयल को हटा दें। गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।

पत्ता गोभी और खमीर फेस पैक

मिक्सर ग्राइंडर में एक चम्मच शहद, पत्ता गोभी के दो-तीन पत्ते और दो चम्मच खमीर डालकर पेस्ट तैयार करें। इस फेस पैक को चेहरे पर 15 मिनट तक लगाकर रखें। अब गुनगुने पानी से चेहरे को साफ करें। यह एक प्राकृतिक एस्ट्रीजेंट है, इससे त्वचा की रंगत में निखार आएगा।
खुबानी (एप्रिकॉट)-ऑलिव ऑयल फेस पैक
एक कटोरी में मध्यम आकार का खुबानी फ़ल और दो-तीन चम्मच गुनगुना ऑलिव (जैतून
के तेल ) डालकर पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगाएं। चेहरे को 10 मिनट बाद पानी से साफ कर लें। चेहरा खिल उठेगा।

टमाटर का फेस पैक
सर्दी मे तवचा के लिए घरेलू फ़ेस पैक

एक कटोरी में मध्यम आकार के टमाटर का पेस्ट और चार-पांच बूंद नीबू का रस डालकर अच्छी तरह से मिलाएं। अपनी उंगलियों की मदद से इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें। इस फेस पैक को चेहरे पर 15 मिनट तक लगा रहने दें और उसके बाद चेहरा साफ कर लें। इस फेस पैक से चेहरे की त्वचा में कसाव आएगा और त्वचा मुलायम व चमकदार बनेगी।

पपीता और जौ के आटे का फेस पैक

अगर किसी कारण चेहरे की रंगत खराब हो गई है तो उसे ठीक करने में भी यह फेस पैक मदद कर सकता है । मझोले आकार के पके हुए पपीते को छीलकर काटें और बीज निकाल दें। पपीते के कुछ टुकड़े को एक कटोरी में डालकर मथ लें और उसमें एक चम्मच जौ का आटा, एक नीबू का रस और दो देसी अंडों की सफेदी डालकर पेस्ट बना लें। इस फेस पैक को 15 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें और फिर गुनगुने पानी से बिना साबुन लगाए चेहरा साफ कर लें आप्की खोई हुई चेहरे की रंगत लोट आएगी ।

हर तरह के कॅन्सर का इलाज

हर तरह के कैन्सर का इलाज


1- हर रोज सुबह शाम मरीज को हिमालयण बेरी जूस 2- 2 चमच नियमित दे व निमनलिख़त दवा लगातार दें  एलो वेरा रस की 2 चमच दोपहर एक समय दे  I
cancer2-श्री तुलसी की 1-1 बूँद चाय या पानी में मिला कर देते रहे I
3 ताजी हल्दी की गाँठ का रस निकल कर 2-2 चमच सुबह शाम दें4-गाय जो लाल रंग
की हो का मूत्र 1/2 गिलास रात के समय रोगी को पीने को दे या हमारी सहयोगी कंपनी से मंगवा लें I
ये इलाज 3 माह का है मगर आप 40 दिन तक दवा देने के बाद टेस्ट करवा कर देख लें नतीजा आपके सामने होगा I
अगर आप एकेले ताजा हल्दी गाठ का रस भी रोगी को देते हैं तो काफ़ी अच्छे परिणाम देखने को मिलें गे 
cause of cancer

हमारी सहयोगी द्वा कंपनी की कोई भी द्वा 25 से 40 % डिसकाउंट पर खरीदने के लिए डिसकाउंट कार्ड लिंक पर जा कर डिसकाउंट कार्ड डाउनलोड करके अपने पास रखें ओर हर बार नज़दीकी एजेन्सी से भारी छूट प्राप्त करें
DOWNLOAD DISCOUNT CARD

Contact us

आप हर अपनी या अपने किसी भी परिचित की बिमारी का समाधान इस वेबसाईट पर देखने के बाद हमसे मिलने की इच्छा जरुर करेगे आपका इसके लिए सवागत है
आप हमे हमारे ई मेल पते पर हमे मेल कर सकते है 


easy227@gmail.com

तिल्ली ओर प्लीहा के रोग

तिल्ली ओर प्लीहा के रोग
Spleen Enlargement
सर्पुन्खा, सरफ़ोका,आकशबेल, आँवला, काली मिर्च, जखमे हयात 20-20 ग्राम ले कर घोट कर रोगी को सुबह शाम खाली पेट पिलाएँ
imc का अलोए-वेरा जूस 2-2 चमच खाना के बाद दे यह द्वा 60 दिन तक करने से हर तरह के तिल्ली पॅलीहा ओर जिगर के रोग ठीक हो जात हैं

ख़ान-पान, तली, चिकनी,खट्टी,गरम मसालेदार, फास्ट फूड,आचार,बासी खाना ओर मैदा से बनी चीज़ें इतियदि से परहेज रखें
सादा खाना मीठी दही लस्सी,छाछ , मोस्मि का जूस, गन्ने का जूस जो अधिक ठंडा ना हो रोगी को दें I